बिरगांव और चंगोराभाठा कंटेनमेंट जोन घोषित, आसपास के इलाके को पुलिस ने किया सील, दोनों जगह से मिले हैं पॉजिटिव केस

बिरगांव और चंगोराभाठा कंटेनमेंट जोन घोषित, आसपास के इलाके को पुलिस ने किया सील, दोनों जगह से मिले हैं पॉजिटिव केस

  •  
  • Publish Date - May 31, 2020 / 05:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। बिरगांव और चंगोराभाठा में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

पढ़ें- क्वारंटाइन सेंटर में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, लखनऊ से लौटी थी म.

बिरगांव और चंगोराभाठा में कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। आसपास लगभग डेढ़ किलोमीटर इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है। लोगों को जरूरी समान उपलब्ध कराने शासन ने नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। 

पढ़ें- टीएस सोनवानी होंगे CGPSC के नए चेयरमैन, केआर पिस्दा की जगह लेंगे, जल्द जारी होगा आदेश

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ते ही रहे हैं। शनिवार को 32 और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में 32 नए मरीज की पुष्टि हुई थी। वहीं दूसरी ओर बालोद और मुंगेली में 1-1 मरीज डिस्चार्ज हुए।

पढ़ें- अस्पताल से डिस्चार्ज महिला को ड्राइवर ने घुप्प अंधेरे बीच रास्ते उत…

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शनिवार को कोरिया में 20, बलरामपुर में 6, कांकेर में 4, रायपुर में 2 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद अब प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 344 हो गई है।