रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता श्रीमती बिंदेश्वरी देवी का आज अंतिम संस्कार किया गया। इसी के साथ ही वे पंचतत्व में विलीन हो गई। इस दौरान दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने छत्तीसगढ़ के तमाम मंत्री, विधायक और विपक्ष के प्रमुख नेता मौजूद रहे। वहीं मध्यप्रदेश से भी सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और पीएल पुनिया उन्हे श्रद्धांजलि देने पहुचे।
read more :एफआईआर के खिलाफ अभिषेक सिंह की याचिका पर सुनवाई बढ़ी, अब 22 जुलाई को होगी सुनवाई
बता दें कि कल शाम सीएम भूपेश बघेल की माता श्रीमती बिंदेश्वरी बघेल का निधन एक निजी अस्पताल में हो गया था। उनका कई दिनों से इलाज चल रहा था। ये खबर फैलते ही पूरे प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता अस्पताल के बाहर जमा होने लगे।
आज उनका अंतिम संस्कार भिलाई 3 के मुक्तिधाम में किया गया। सीएम भूपेश बघेल ने मां को मुखाग्नि दी। इसके पहले आज सुबह 11 बजे उनके भिलाई 3 स्थित निवास से अंतिम यात्रा निकली। अंतिम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूर्व सीएम रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विक्रम उसेंडी सहित कई नेताओं ने भी अंतिम समय में दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।