बिलासपुर। 7वीं आर्थिक गणना में बिलासपुर शहर ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। केंद्र सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने आर्थिक गणना की है। यह आर्थिक गणना सी.एस.सी.ई गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लि. के सहयोग से की गई है। जिसमें बिलासपुर पहले पायदान पर है।
ये भी पढ़ें — रेप के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद ने कबूला गुनाह, कहा छात्रा को मालिश के लिए बुल…
भारत सरकार द्वारा अब तक 6 आर्थिक गणना की जा चुकी है। गणना के अन्तर्गत भारत की भौगोलिक सीमा के भीतर उपस्थित सभी उद्यम एवं प्रतिष्ठानों की गणना जाती है। जिसमें संगठित व असंगठित क्षेत्रों के उद्यम भी शामिल होते हैं। आर्थिक गणना के तहत, आर्थिक गतिविधियों में संलिप्त समस्त ईकाइ्यों/उद्यमों की गणना के साथ-साथ उद्यम की स्थिति, संकार्य, प्रकृति, स्वामित्व, वित्त प्रबन्धन एवं रोजगार की गणना की जाती है।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/c9HoauboAwg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>