रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर एयपोर्ट से भी अब सीधी विमान सेवा शुरु हो सकेगी। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने गुरुवार को एयरपोर्ट को अपना क्लीयरेंस देते हुए लाइसेंस जारी कर दिया है।
लाइसेंस जारी होने के साथ ही अब छत्तीसगढ़ में रायपुर, जगदलपुर के बाद बिलासपुर अब तीसरा एयरपोर्ट होगा, जहां से आम लोग भी हवाई यात्रा कर सकेंगे। बता दें कि बिलासपुर के चकरभाटा में हवाई पट्टी मौजूद थी। वहां पर उसे अपग्रेड करके एयरपोर्ट बनाने का प्रयास काफी समय से किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें : कोपरा नदी के पठाघाट में मिली कलचुरी कालीन मूर्ति,गांव में पूजा पाठ शुरू
DGCA की गाईडलाईंस के अनुरुप जरुरी कार्य पूरे करने के बाद एयरपोर्ट का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के बाद DGCA ने लाईसेंस जारी कर दिया है। अब यात्रियों को इंतजार उस वक्त का है, जब निजी या सरकारी एयरलाईंस अपनी हवाई सेवा यहां से शुरु कर सके।