जबलपुर। जिले की पाटन सीट से भाजपा विधायक अजय विश्नोई ने फिर एक बड़ा बयान दिया है । शिवराज सरकार में मंत्रियों की वेटिंग लिस्ट में चल रहे विश्नोई ने कैबिनेट विस्तार में आंचलिक संतुलन को जरूरी बताया । अजय विश्नोई ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिवराज कैबिनेट में क्षेत्रीय संतुलन बैठाना जरूरी है।
ये भी पढ़ें:भाजपा नेता के घर पर हमला, हथियारों से लैस बदमाशों ने पत्थर फेंक हुए फरार, मचा हडकंप
विश्नोई ने कहा कि वो 365 दिन काम करने वालों में से है और साल में केवल 60 दिन काम नहीं करना चाहते लिहाजा वो विधानसभा अध्यक्ष की दौड़ में नहीं है । अजय विश्नोई ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का पद बड़ा है और वह इसके योग्य नहीं हैं।
ये भी पढ़ें: नगरीय निकाय चुनाव से पहले सांसद और नगर निगम कमिश्नर के बीच टकराव, स…
हालांकि अजय विश्नोई ने कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने प्रदेश के विंध्य क्षेत्र से विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की पैरवी की है ।