उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, किरार महासभा के अध्यक्ष गुलाब सिंह भाजपा में शामिल

उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, किरार महासभा के अध्यक्ष गुलाब सिंह भाजपा में शामिल

  •  
  • Publish Date - October 11, 2020 / 11:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में उपचुनाव के लिए जोर शोर से प्रचार प्रसार शुरू है, नेता और राजनीति दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर जनता को रिझाने में जुटे हुए हैं, इसी कड़ी में आज गुलाब सिंह किरार ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। वे कांग्रेस से बीजेपी में आये हैं, हालाकि इसके पहले भी वे भाजपा से ही कांग्रेस में गए थे।

ये भी पढ़ें:BJP नेता प्रभात झा का बयान, कांग्रेस से गोविंद सिंह भी नाराज, नेता प्रतिपक्ष बनाने का वादा करके ख…

गुलाब सिंह किरार महासभा के अध्यक्ष भी हैं, इस प्रकार से कहा जा सकता है कि बीजेपी में उनकी घर वापसी हुई है। बता दें कि ग्वालियर संभाग की सीटों पर ही पूरे उपचुनाव का दारोमदार टिका हुआ है, यहां की जीत ही सरकार बनाने और सरकार पर बने रहने की दिशा तय करेगी। ऐसे में बीजेपी हर संभव प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें: MP को 1584 विकास कार्यों की सौगात, सीएम शिवराज बोले- ग्रामीण अंचल म…