बड़ी राहत, सड्डू इलाके में कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले 39 लोगों में से 35 की रिपोर्ट निगेटिव आई, 4 की रिपोर्ट आना बाकी

बड़ी राहत, सड्डू इलाके में कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले 39 लोगों में से 35 की रिपोर्ट निगेटिव आई, 4 की रिपोर्ट आना बाकी

  •  
  • Publish Date - May 24, 2020 / 09:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। सड्डू इलाके के बीएसयूपी कॉलोनी में कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले 39 लोगों के सैंपल में से 35 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 4 लोगों के रिपोर्ट आना अभी बाकी है। सीएमएचओ डॉ मीरा बघेल ने पुष्टि की है। 

पढ़ें- अब मॉल में भी खुलेंगी शराब की दुकानें, सरकार का बड़ा फैसला

बता दें बीएसयूपी कॉलोनी में कोरोना का मरीज मिलने के बाद इलाके को कंटेन्मेंट इलाका घोषित किया गया है। 28 वर्षीय मरीज की पत्नी और बच्ची को भी क्वारेंटाइन किया गया है।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 6,767 मामले सामने आए, 147 ने तोड़ा दम, संक.

इसके साथ ही मरीज के संपर्क में आने वाले 39 लोगों के सैंपल लिए गए थे। राहत की बात है कि इनमें 35 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 5 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

पढ़ें- जम्मू कश्मीर और केरल में ईद आज तो बाकी राज्यों में सोमवार को मनाई जाएगी

गौरतलब है कि राज्य में बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 151 हो गई है।