इंदौर से राहत की बड़ी खबर, शहर के अलग-अलग हॉस्पिटल से 115 मरीज हुए डिस्चार्ज

इंदौर से राहत की बड़ी खबर, शहर के अलग-अलग हॉस्पिटल से 115 मरीज हुए डिस्चार्ज

  •  
  • Publish Date - May 2, 2020 / 03:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

इंदौर। कोरोना संकट से जूझ रहे इंदौर शहर के लिए बड़ी राहत की खबर आई है, यहां से आज एक साथ 115 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। ये सभी मरीज कोरोना से जंग जीतकर और पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट रहे हैं। ये न सिर्फ जनता के लिए बल्कि प्रशासन के लिए भी सुकून देने वाली खबर है। आज अलग अलग कोविड अस्पतालों से 115 मरीज डिस्चार्ज हुए।

ये भी पढ़ें:गुजरात में 24 घंटे में 333 नए मामले सामने आए, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 37 हजार 776 हुई

जिसमें एमआरटीवी से 1, अरविंदो हॉस्पिटल 54, प्रेसिडेंट पार्क 19, चोइथराम हॉस्पिटल 3, वॉटर लीली 27, रॉबर्ट नर्सिंग से 11 शामिल हैं। मौके पर हॉस्पिटल प्रबंधन ने डिस्चार्ज हुए सभी मरीजों को ताली बजाकर हॉस्पिटल से विदाई दी । बड़ी संख्या में लगातार इंदौर शहर से जिस तरह से संक्रमित मरीज सामने आ रहे थे ठीक उसी तरह से अब इंदौर शहर से मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी बड़ी संख्या में शुरू हो गया है ।  ठीक होने वाली मरीज का कहना है कि हॉस्पिटल में पूरी दिनचर्या का ख्याल रखा जाता था समय पर खाना समय पर दवाई और पूरी तरीके से ट्रीटमेंट दिया जा रहा था जिसके लिए वे सभी डॉक्टर्स और प्रदेश सरकार के मुखिया का धन्यवाद प्रेषित करते हैं और ऐसी विकट परिस्थिति में कोरोना वायरस किस तरीके से उनकी सेवा में लगे हैं इसके लिए वे सभी का दिल से धन्यवाद प्रेषित करते हैं ।

ये भी पढ़ें: श्रम विभाग ने जारी किए 7 हेल्प लाइन नंबर, अन्य राज्…

बता दें कि इंदौर में मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज हैं, मध्यप्रदेश में मरीजों की संख्या 2766 तक पहुंच गई हैं। वहीं इंदौर में यह संख्या 1545 तक पहुंच गई है, जहां अब तक 65 मौतें भी हो चुकी है। वहीं राजधानी भोपाल में 526 मरीज मिले हैं उनमें से 14 की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: दुनिया में अब तक 34 लाख 24 हजार 210 लोग कोरोना संक्…