भोपाल से राहत की बड़ी खबर, अस्पताल से 39 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज

भोपाल से राहत की बड़ी खबर, अस्पताल से 39 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज

  •  
  • Publish Date - May 12, 2020 / 12:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

भोपाल। राजधानी स्थित चिरायु अस्पताल से आज 39 कोरोना मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। यह खबर भोपाल को काफी राहत देने वाली है। वहीं अस्पताल में आज अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर केक काटकर कोरोना वारियर्स नर्सों का उत्साहवर्धन किया। मरीजों ने सीएम शिवराज और जिला प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें:BJP प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ युवा कांग्रेस नेता ने दर्ज कराई FIR, लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

बता दें कि भोपाल में अबतक 774 मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 33 मरीजों की मौत हो चुकी है, 456 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: बीजेपी का धरना प्रदर्शन, प्रदेशाध्यक्ष-नेता प्रतिपक्ष समेत पूर्व सी…

वहीं सरकार ने राजधानी में 10 हजार कोरोना मरीजों के लिए पुख्ता तैयारी की है, दस हजार से अधिक बेड, 1000 आईसीयू, 1500 ऑक्सीजन बेड रिजर्व किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर 2700 ऑक्सीजन बेड मिल सकेंगे। मरीजों की संख्या बढ़ने की आशंका के चलते ऐहतियात के तौर पर ये तैयारी की गई है।

ये भी पढ़ें: नमक की कालाबाजारी दुकानदार को पड़ गया भारी, निगम ने थमाया 25 हजार क…