जबलपुर। जबलपुर में कोरोना संक्रमित आरएसएस नेता की मौत हो गई है। भोपाल ले जाते समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रमुख योगेंद्र सिंह योगी की मौत हो गई है। 65 वर्षीय योगेंद्र सिंह योगी आरएसएस के महाकौशल प्रांत के सेवा प्रमुख थे।
ये भी पढ़ें: अंतर्राज्यीय शराब और गांजा तस्कर गिरोह के सरगना समेत 6 आरोपी गिरफ्त…
बता दें कि 17 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जबलपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने पर भोपाल ले जाने के दौरान बीच रास्ते मे मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: तो क्या गोविंद और तुलसी सिलावट को छोड़ना होगा मंत्री पद? अगर मध्यप्…
आरएसएस नेता के निधन पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुःख जताया है।
.@RSSorg के प्रांत सेवा प्रमुख श्री योगेंद्र सिंह योगी जी के निधन का दुःखद समाचार मिला। उन्होंने #COVID19 संकट के दौरान बढ़-चढ़कर ज़रूरतमंदों और गरीबों की मदद की। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस कठिन घड़ी में संबल दें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 26, 2020