राशन कार्ड वितरण में बड़ी लापरवाही, अब तक नहीं बांटे गए हजारों कार्ड, नवीनीकरण में सामने आई गड़बड़ी

राशन कार्ड वितरण में बड़ी लापरवाही, अब तक नहीं बांटे गए हजारों कार्ड, नवीनीकरण में सामने आई गड़बड़ी

  •  
  • Publish Date - July 16, 2019 / 06:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

रायपुर। राशन कार्ड नवीनीकरण के दौरान कार्ड वितरण में बड़ी लापरवाही सामने आई है। हजारों की संख्या में राशन कार्ड नहीं बांटे गए हैं। कार्ड के इंतजार में कई हितग्राहियों की मौत भी हो चुकी है।

पढ़ें- जापानी बुखार से एक बच्चे की माैत, 6 मरीजों के सैंपल पॉजिटिव मिले.. देखिए

बात करें उन इलाकों की जहां कार्ड नहीं बांटे गए हैं उनमें संत रामदास में 250 कार्ड, ठक्कर बापा वार्ड में 200 कार्ड, समता कॉलोनी में 200 से ज्यादा कार्डों का आज तक वितरण नहीं हुआ है।

पढ़ें- लग्जरी कार सवार चोरों ने उड़ाई पॉश कॉलोनी के बाशिंदों की नींद, सीसी..

राशन कार्ड नवीनीकरण के दौरान निगम अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। निगम के जोन 1, 7 और 8 में बड़ी संख्या में राशन कार्ड अलमारी में बंद मिले हैं। नवीनीकरण के आदेश के दूसरे दिन ही 1 हजार से ज्यादा कार्ड सामने आए हैं, जिन्हें बांटा ही नहीं गया।

पढ़ें- बच्चों से भरी स्कूल वेन गढ्ढे में ​गिरी, नशे की हालत में था ड्राइवर

हाईप्रोफाइल चोरों से पॉश कॉलोनियों में दहशत