भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में गुरूवार को हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में महिला-बाल विकास विभाग के अंतर्गत निर्भया फंड से केन्द्र प्रवर्तित सेफ सिटी कार्यक्रम को 2019-20 से 2021-22 की अवधि में मध्यप्रदेश के 6 शहरों में संचालित करने की मंजूरी दी गई है। इसमें भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, छतरपुर और जबलपुर शामिल है।
ये भी पढ़ें: गणेश विसर्जन के दौरान पहले भाजपा नेताओं ने SI को पीटा, फिर पुलिसकर्मियों ने कर दी उनकी
बता दे कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं एवं महिलाओं को शहर में सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है, जिससे बच्चियां एवं महिलाएं किसी भी प्रकार की हिंसा के भय से मुक्त होकर जीवन जी सकें। इस कार्यक्रम में 5 करोड़ रूपये के व्यय की मंजूरी दी गई है।
ये भी पढ़ें: IBC24 की पहल बनी प्रेरणादायी, स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप की पेपर कटिंग लगाकार स्कूल प्रबंधन ने
मंत्रि-परिषद ने आदिम-जाति कल्याण विभाग की शालाओं में नियोजित अतिथि शिक्षकों के मानदेय में लगभग दो गुनी वृद्धि करने का निर्णय लिया। अतिथि शिक्षक वर्ग-एक का मासिक मानदेय 4500 से बढ़ाकर अधिकतम मासिक मानदेय 9 हजार, वर्ग-दो का 3500 से 7 हजार और वर्ग-तीन का 2500 से बढ़ाकर 5 हजार अधिकतम मासिक मानदेय किया। अतिथि शिक्षक वर्ग-एक के 2802, वर्ग-दो के 6993 और वर्ग-तीन के 11 हजार 738 कुल 21 हजार 533 शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा। यह मानदेय की दरें 1 जुलाई 2019 से प्रभावी होगी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/qRt8oHO8rUQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>