मैग्निफिसेंट एमपी इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे देश के बड़े उद्योगपति, इन उद्योगपतियों ने दी शामिल होने की सहमति…देखिए

मैग्निफिसेंट एमपी इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे देश के बड़े उद्योगपति, इन उद्योगपतियों ने दी शामिल होने की सहमति...देखिए

  •  
  • Publish Date - October 13, 2019 / 02:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 18 अक्टूबर को होने जा रहे बिजनेस समिट मैग्निफिसेंट एमपी में देश के बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। फिलहाल 900 से ज्यादा उद्योगपतियों के मैग्निफिसेंट एमपी में शामिल होने की सहमति सरकार को मिल चुकी है। बात करें देश के बड़े औद्योगिक घरानों की तो मैग्निफिसेंट एमपी में आदित्य बिड़ला ग्रुप से कुमार मंगलम बिड़ला, गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज, टोयोटा किरलोस्कर ग्रुप से वाइस प्रेसिडेंट विक्रम किरलोस्कर, आईटीसी ग्रुप के एमडी संजीव पुरी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें — फोर्ब्स ने जारी की भारतीय अमीरों की सूची, मुकेश अंबानी पहले पायदान …

वहीं इंडिया सिमेंट्स के एमडी एस श्रीनिवासन, सन फार्मासुटिकल्स के चेयरमैन दिलीप संघवी, सीआईआई के डीजी चंद्रजीत बनर्जी, ट्राइडेंट के चेयरमैन राजेंदर गुप्ता, बजाज फिनसर्व लिमिटेड के एमडी संजीव बजाज, अडानी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडानी, एस्सार ग्रुप से प्रमोटर अंशुमान रुईया और प्रशांत रुईया, टाटा मोटर्स से गिरीश अरुण वाघ जैसी हस्तियां शिरकत करेंगी।

यह भी पढ़ें — 7th Pay Commission, कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, डीए के बाद बढ़ाया ट…

बता दें 70 से अधिक कम्पनियाँ मैग्निफ़िसेंट एमपी के एग्ज़िविशन में स्टॉल लगाएंगी। कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कि पिछली सरकारों के मुकाबले कमलनाथ सरकार का मैग्निफिसेंट एमपी ज्यादा कामयाब साबित होगा क्योंकि इस बार उद्योग घराने सिर्फ एक कमलनाथ के चेहरे पर एमपी में निवेश करने का मन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें — सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस नेताओं को लिया निशाने पर, कहा इस नेता को …

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/qefJNwB-x2k” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>