युवती के पीएम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, परिजनों पर मारपीट का आरोप, गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

युवती के पीएम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, परिजनों पर मारपीट का आरोप, गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

  •  
  • Publish Date - August 19, 2020 / 04:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। रायपुर के कुद्रापारा शुक्रवारी बाजार में 38 साल की युवती के खुदकुशी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद युवती की भाभी सरला बेले, भतीजा शुभम बेले, भतीजी लीना और यामिनी बेले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पढ़ें- पुलिस विभाग में फिर फेरबदल, इस जिले में बदले गए इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, एएसआई और 31 पुलिसकर्मी.. देखिए

वहीं मृतका का भाई मनोज बेले फरार है। पुलिस के मुताबिक 31 जुलाई को युवती ने खुदकुशी कर ली थी। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर और मुंह में गंभीर चोट के निशान मिले है, जिसके बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पूरे परिवार को जेल भेज दिया है।

पढ़ें- बाढ़ में फंसे 19 लोगों को किया गया रेस्क्यू, पू…

आसपास के रहवासियों ने भी मृतका के साथ पिटाई किये जाने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि मृतका के परिजन मकान के बंटवारे और पिता की पेंशन को लेकर हमेशा झगड़ते रहते थे और सब मिलकर मृतका के साथ मारपीट किया करते थे ।