भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, एयरपोर्ट पर कोरोना जांच व्यवस्था होगी और मजबूत, 60 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड और 6 वेंटीलेटर्स की सुविधा

भूपेश सरकार का बड़ा फैसला, एयरपोर्ट पर कोरोना जांच व्यवस्था होगी और मजबूत, 60 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड और 6 वेंटीलेटर्स की सुविधा

  •  
  • Publish Date - March 16, 2020 / 04:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

रायपुर। रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर विदेश से लौटने वाले लोगों के कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की व्यवस्था को और पुख्ता किया जाएगा। विदेश यात्रा से लौटने वाले व्यक्तियों द्वारा सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरने और उनकी जांच के लिए एयरपोर्ट अधिकारियों से बेहतर समन्वय बनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने आज माना स्थित आइसोलेशन सेंटर में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कंट्रोल एंड कमांड सेंटर एवं COVID-19 के लिए गठित राज्य स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में रायपुर की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश में कोरोना वायरस की जांच और इलाज के इंतजामों की भी समीक्षा की।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : IAS सुब्रत साहू बनाए गए सीएम भूपेश बघेल के अपर मुख्य सचिव, गौरव द्विवेदी को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का प्रभार

स्वास्थ्य सचिव ने बैठक में जानकारी दी कि जगदलपुर, रायगढ़ और रायपुर में कोरोना वायरस की जांच हेतु लैब स्थापित करने के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर अनुरोध किया जाएगा। प्रदेश के मेडीसिन और एनेस्थेशिया विशेषज्ञों को चिन्हाँकित कर वेंटीलेटर के उपयोग पर मेडिकल स्टॉफ के लिए विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। सामुदायिक सर्विलेंस के लिए जन सामान्य को जागरूक करने के साथ ही होम आइसोलेशन गाइडलाइन को भी अपडेट करने पर चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें: सियासी घमासान के बीच मध्यप्रदेश में नए मुख्य सचिव क…

बैठक में बताया गया कि माना में 60 बिस्तरों वाले आइसोलेटेड अस्पताल की व्यवस्था है। इसमें छह वेंटिलेटर्स की भी सुविधा है। यहां काम करने के लिए 70 मेडिकल स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया है। विदेश से यात्रा करके आए ऐसे लोग जो संक्रमित नहीं है, लेकिन संदिग्ध सूची में हैं, उनके लिए कॉल ऑन टाइम (स्वस्थ व्यक्ति को रखने की व्यवस्था) की व्यवस्था निमोरा में की गई है। यहां निःशुल्क आवास और भोजन व्यवस्था के साथ सभी चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:  DGP अवस्थी का सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश, कहा- स…