बड़ा फैसला: OBC को 27% आरक्षण के लिए देश का नामी वकील हायर करेगी बीजेपी, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कांग्रेस बिना तैयारी लेकर आयी आरक्षण | Big decision: BJP will hire country's renowned lawyer for 27% reservation for OBC

बड़ा फैसला: OBC को 27% आरक्षण के लिए देश का नामी वकील हायर करेगी बीजेपी, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कांग्रेस बिना तैयारी लेकर आयी आरक्षण

बड़ा फैसला: OBC को 27% आरक्षण के लिए देश का नामी वकील हायर करेगी बीजेपी, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कांग्रेस बिना तैयारी लेकर आयी आरक्षण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: July 15, 2021 7:51 am IST

भोपाल। सीएम हाउस में हुई ओबीसी वर्ग की मीटिंग के बाद सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए यह तय किया है कि ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण के लिए बीजेपी देश के नामी वकील को हायर करेगी।

ये भी पढ़ें: बिजली का तार टूटने से गांव में फैली करंट, 8 भैंसों की मौत, घरों में लगे कूलर-पंखों में लगी आग.. द…

इस मामले पर कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि कोर्ट में मजबूती से अपना पक्ष रखने के लिए देश के बड़े वकील हायर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू ने ओबीसी आरक्षण का विरोध किया था, तब से ही कांग्रेस ओबीसी आरक्षण के विरोध में है।

ये भी पढ़ें: Travels Choice Award 2021 : तानसेन रेसीडेंसी ने जीता ट्रेवल्स च्वॉइ…

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में चुनावी लाभ लेने के लिए कांग्रेस बिना तैयारी 27% आरक्षण लेकर आई, लेकिन कोर्ट से स्टे आया तो कांग्रेस के वकील ही पैरवी पर नहीं गए। मंत्री ने कहा कि बीजेपी ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण दिलाने के लिए कटिबद्ध है।

 

 
Flowers