पोल्ट्री फार्म संचालकों की बड़ी लापरवाही, गांव के पास फेंक दिए हजारों सड़े अंडे और जिंदा चूजें, बदबू से परेशान ग्रामीण

पोल्ट्री फार्म संचालकों की बड़ी लापरवाही, गांव के पास फेंक दिए हजारों सड़े अंडे और जिंदा चूजें, बदबू से परेशान ग्रामीण

  •  
  • Publish Date - April 15, 2020 / 12:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। पोल्ट्री फार्म संचालकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। खिलौरा-सोन पैरी गांव के बीच हजारों सड़े अंडे और जिंदा चूजों को फेंका गया है।

पढ़ें- राजनांदगांव की महिला ने मोदी सरकार का किया धन्यवाद, कहा- आपकी मदद से संकट के

इससे निकलने वाली बदबू के कारण ग्रामीणों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। पहले से ही कोरोना को लेकर अलर्ट जारी है।

पढ़ें- महाराष्ट्र में आज 117 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, तेजी से …

ऐसे में लोगों महामारी फैलने से घबरा हुए हैं। बता दें कोरोना वायरस के कारण चिकन और अंडा खाने वाले लोगों में भारी कमी आई है। इसके चलते पोल्ट्री व्यवसाय को भारी नुकसान पहुंचा है। कई जगहों पर चिकन बेहद कम दामों में बेचे जा रहे हैं।