योगी आदित्यना​थ पर कांग्रेस का बड़ा हमला, चुनावी फायदे के लिए सांप्रदायिकता भड़काने में लगे भाजपा नेता

योगी आदित्यना​थ पर कांग्रेस का बड़ा हमला, चुनावी फायदे के लिए सांप्रदायिकता भड़काने में लगे भाजपा नेता

योगी आदित्यना​थ पर कांग्रेस का बड़ा हमला, चुनावी फायदे के लिए सांप्रदायिकता भड़काने में लगे भाजपा नेता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: February 3, 2020 4:40 pm IST

रायपुर।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा नेताओं के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि स्वतंत्रता संग्राम, राष्ट्रपिता देश भक्त और संविधान पर भाजपा का असली चेहरा बेनकाब हुआ है। कभी अनंत हेगडे कभी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और कभी योगी आदित्यनाथ भाजपा और संघ की वास्तविक तस्वीर बेनकाब कर ही देते हैं। सच्चाई यह है कि चुनावी फायदे के लिये भाजपा और आरएसएस सांप्रदायिकता भड़काने में ही लगे हुये है।

ये भी पढ़ें:सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान से लगभग 28 लाख रूपए की चोरी, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गए शातिर चोर

उन्होने कहा कि हिंदू और मुसलमानों ने मिलकर देश की आजादी की लड़ाई लड़ी। अगर देश की आजादी के लिए चंद्रशेखर आजाद और सरदार भगत सिंह शहीद हुए तो क्रांतिकारी अशफाक उल्लाखां ने भी हंसते हंसते फांसी के फंदे को चूमा था। आजादी की लड़ाई हिन्दु, मुसलमान, सिक्ख, ईसाई सबने मिलकर लड़ी है। आजाद हिंद फौज के कर्नल शाहनवाज हुसैन, वामपंथी विचारधारा के क्रांतिकारी अशफाक उल्लाखां, मौलाना आजाद रफी अहमद किदवई एनीबीसेंट जैसे आजादी के लिये सबकुछ न्यौछावर करने वालों का अपमान करने का भाजपा नेताओं को कोई अधिकार नहीं।

 ⁠

ये भी पढ़ें: पहली बार नक्सल क्षेत्र कुॅएमारी में हुआ मतदान, केशक…

आज चुनावी फायदे के लिये भाजपा के नेता देश की आजादी की लड़ाई में हिंदू मुसलमान सिक्ख ईसाई सभी धर्मों के लोगों की भूमिका को झूठलाने का काम कर रहे हैं। सच तो यह है कि अंनत हेगडे, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और योगी आदित्यनाथ जैसों की राजनीतिक विचारधारा के लोगों के आजादी की लड़ाई में कोई भूमिका नहीं निभाई और अंग्रेजों के इशारे पर जिन्ना के साथ मिलकर फूट डालो राजनीति में सहयोगी की भूमिका निभायी। आज राजनीतिक फायदे के लिए धर्म को लड़ाकर सांप्रदायिक विचारधारा के लोग राजनीतिक लाभ उठाने में लगे हैं, लेकिन इससे देश ही कमजोर होता है।

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने ली आयुर्वेदिक कॉलेजों के प्रोफे…

पाकिस्तान नहीं जाने वालों ने भारत पर कोई उपकार नहीं किया है। बोलने वाले योगी आदित्यनाथ के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि योगी आदित्यनाथ बताएं कि साम्प्रदायिक ताकतों ने और आजादी की लड़ाई के दौरान अंग्रेजों की मद्दगार की भूमिका निभाकर देश पर कौन सा उपकार किया है। जो पाकिस्तान चाहते थे वे चले गए पाकिस्तान। भारत में वह मुसलमान रहे है, जिन्होंने भारत को अपना वतन अपना देश अपना सब कुछ माना है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com