सागर। जिले के राहतगढ़ वाटरफॉल में 6 लोगों के डूबने की खबर है, जिनमें से 5 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं वहीं एक की तलाश जारी है। ये लोग सभी सागर के रहने वाले हैं जो कि पिकनिक मनाने राहतगढ़ वाटरफॉल गए हुए थे।
ये भी पढ़ें:लव जेहाद पर कानून लाए जाने का बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने किया स्वागत, बोले ‘प्यार के जाल में फंसा कर…
वहीे सिवनी में शाख नदी में डूबने से 2 युवकों की मौत हो गई है, यहां 7 दोस्त मिलकर पिकनिक मनाने गए थे। नदी में नहाने के दौरान हादसा हो गया और यहां 12 घंटे बाद रेस्क्यू करके दोनो के शव निकाले गए हैं।
ये भी पढ़ें: कार और बाइक की भिड़ंत में पति-पत्नी की मौत, इधर तेज रफ्तार बस अनियंत…
पिकनिक के दौरान हुए इन हादसों से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है, बता दें कि सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोक पर्यटन स्थलों पर पिकनिक मनाने या घूमने जाते हैं जहां जाने अनजाने में इस तरह के हादसे हो जाते है। आईबीसी24 ऐसे सभी लोगों से अपील करता है कि ऐसी जगहों पर लापरवाही बिल्कुल न करें।
म.प्र.: सागर जिले के राहतगढ़ वाटरफॉल में डूबने से 5 लोगों की मौत, एक अस्पताल में भर्ती।
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया, “नज़ीर नामक एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने आया था। सभी प्रतिबंधित एरिया में खाना पकाने चले गए व सभी 6 लोग पानी के भंवर में डूब गए।” pic.twitter.com/Y328TYZyAa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2020