भूपेश कैबिनेट की बैठक कल दोपहर 12 बजे, राजीव गांधी न्याय योजना को मिलेगी हरी झंडी

भूपेश कैबिनेट की बैठक कल दोपहर 12 बजे, राजीव गांधी न्याय योजना को मिलेगी हरी झंडी

  •  
  • Publish Date - May 12, 2020 / 02:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कैबिनेट की बैठक कल दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी। बैठक में धान MSP की अंतर राशि के लिए बनी राजीव गांधी न्याय योजना को हरी झंडी दी जाएगी। इस योजना के माध्यम से 19 लाख किसानों को 6100 करोड़ रुपए इसी माह से दिया जाना है।

ये भी पढ़ें:सीएम भूपेश बघेल बोले प्रदेश में नमक की कमी नहीं, कालाबाजारी और अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त का…

बैठक में 17 मई को ख़त्म हो रहे लॉकडाउन के संबंध में राज्य की तैयारी पर भी चर्चा की जाएगी। सीएम भूपेश बघेल सोमवार को PM मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई चर्चा को भी मंत्रियों को बताएंगे।

ये भी पढ़ें: तालाब में नहाने गए 4 बच्चों की डूबने से मौत, पुलिस ने बरामद की लाश,…

इसी तरह स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत और नगरीय प्रशासन विभाग के महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी बैठक में चर्चा होगी, प्रवासी मजदूरों के लिए गांवों में की गई तैयारियों और व्यवस्था पर भी चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में लॉकडाउन 4.0 की तैयारी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान…