जेपी नड्डा पर सीएम भूपेश बघेल ने ली चुटकी, बोले ’नड्डा को हम लोग बचपन से जानते हैं..दुकानों में पीले रंग का पांच पैसे में दो नड्डा मिलता था’

जेपी नड्डा पर सीएम भूपेश बघेल ने ली चुटकी, बोले ’नड्डा को हम लोग बचपन से जानते हैं..दुकानों में पीले रंग का पांच पैसे में दो नड्डा मिलता था’

  •  
  • Publish Date - January 20, 2021 / 09:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

रायपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के टाइटल को लेकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी इन दिनों खूब चुटकी ले रही है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट पर भी ‘नड्डा’ को लेकर चुटकी ली गई है अब खुद सीएम भूपेश बघेल ने भी इस पर चुटकी ली है। ‘ये नड्डा कौन है’ ? के सवाल पर सीएम ने कहा कि ‘नड्डा’ के बारे में हम लोग बचपन से जानते हैं। जो दुकानों में पीले रंग में बिकता है। पहले पांच पैसे में दो नड्डा मिलते थे।

ये भी पढ़ेंः CM भूपेश बघेल ने BJP नेताओं पर बोला तीखा हमला, कहा- MSP पर धान बेचने वाले नेता कर रहे आंदोलन

बता दें कि बीते दिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट में भी खाने वाले नड्डा की फोटो शेयर कर सवाल पूछा गया था कि ये कौन है? इसके बाद आज फिर उसी पोस्ट को रिट्वीट कर उत्तर दिया गया है जिसमें लिखा है ‘सही उत्तर- इसे छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में #नड्डा कहा जाता है’।

ये भी पढ़ेंः धान पर सियासत! कांग्रेस ने जारी किया धान खरीदी का तुलनात्मक आंकड़ा, …

सही उत्तर- इसे छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश में #नड्डा कहा जाता है। https://t.co/fEbkv4D1ew

— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 20, 2021\

हम तो कहते हैं कि “नड्डा” को भी भाजपा “चौकीदार” जैसा सम्मान दे। हर भाजपाई अपने नाम से पहले #नड्डा लिखे।

— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 20, 2021

इस मामले में भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने पलटवार करते हुए कहा है कि ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है, पूरा देश जानता है कि ‘नड्डा’ कौन हैं और ‘पप्पू’ कौन है।