रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पत्रकारवार्ता में चीन मुद्दे और पीएम केयर फंड को लेकर केन्द्र को घेरा है, सीएम ने कहा कि पीएम चीन के लिए नरम रुख अपनाते हैं, पीएम केयर फंड को चीनी कंपनियों से पैसा मिला है, चीन से शत्रुता के बावजूद पैसे क्यों ले रहे हैं। उन्होने कहा कि पीएम केयर फंड में 9 हजार 678 करोड़ रुपए मिले हैं लेकिन किसी को नहीं मालूम यह फंड कैसे संचालित होता है।
ये भी पढ़ें: कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में किस पायदान पर हैं छत्तीसगढ़-मध्यप्र…
सीएम ने आगे कहा कि पीएम केयर फंड आरटीआई के भी अधीन नहीं है, यह फंड अपारदर्शी और गोपनीय तरीके से संचालित हो रहा है, पीएम मोदी चीन मामले पर सच क्यों नहीं बता रहे हैं। असल मुद्दों को जनता से छुपाया जा रहा है, पीएम और रक्षामंत्री के बयान में विरोधाभाष नजर आ रहा है, कांग्रेस राष्ट्रहित में सवाल पूछती रहेगी।
ये भी पढ़ें: कोरोना मुक्त हुआ छत्तीसगढ़ का ये जिला, अंतिम पॉजिटिव बचे ITBP जवान…
इसके अलावा सीएम ने पीसी में कहा कि चीनी समानों पर प्रतिबंध भारत सरकार को लगाना है, चीनी सामनों को केवल दिखावे के लिए जला रहे हैं, वहीं दो-दो हाथ करने वाले गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर सीएम ने बड़ा पलटवार करते हुए कहा कि इस तरह के शब्दों का प्रयोग गुंड़े-बदमाश करते हैं, अखाड़े में इस तरह की बात होती है। प्रजातंत्र में ऐसी बात नहीं होती।
ये भी पढ़ें: बीजेपी की वर्चुअल रैली में सीएम शिवराज का संबोधन, मोदी सरकार की गिन…
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस के सवालों से बचने भाजपा मामलों को डायवर्ट करती है, राजीव गांधी फाउंडेशन पर आरोप बेबुनियाद हैं, जवाब देना छोड़ भाजपा उल्टे कांग्रेस से सवाल करती है। वहीं सीएम शिवराज द्वारा जवानों के अपमान करने वाले बयान पर सीएम ने कहा कि प्राणों की कीमत पैसों से नहीं होती, भाजपा ने हमेशा शहीदों का अपमान किया। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ के हित में पीएम से बात करने में कोई संकोच नहीं करूंगा, जितनी बार मुलाकात हुई राज्य के हित पर चर्चा हुई।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 45 नए मरीज मिले, इन 7 जिलों में मिले पॉजिटि…