गायों की मौत पर भूपेश बघेल ने राज्य सरकार को घेरा
गायों की मौत पर भूपेश बघेल ने राज्य सरकार को घेरा
छत्तीसगढ़ PCC चीफ भूपेश बघेल ने गायों की मौत को लेकर राज्य सरकार को घेरा है। भूपेश बघेल ने गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष और मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है। भूपेश बघेल ने ये आरोप भी लगाया है, कि गौशाला के नाम पर प्रदेश में पैसों का दुरुपयोग हो रहा है। कांग्रेस 28 अगस्त को बेमेतरा में विशाल प्रदर्शन भी करेगी। वहीं सूखे की स्थिति को लेकर भी भूपेश बघेल ने सरकार को घेरा है। भूपेश का कहना है, कि प्रदेश की 90 तहसीलें सूखे की चपेट में हैं, लेकिन सरकार जश्न मना रही है।

Facebook



