Bhaiyu Maharaj’s daughter Kuhu इंदौर, मध्यप्रदेश। भय्यू महाराज के करोड़ों के ट्रस्ट का विवाद गहराता जा रहा है। भय्यू महाराज की बेटी कुहू ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
पढ़ें- सुनंदा की मौत के मामले में न्याय हुआ, मुझे कई निराधार आरोप झेलने पड़े: थरूर
कुहू ने खुद की जान को खतरा बता कर की सुरक्षा की मांग की है। कुहू का आरोप है कि फर्जी हस्ताक्षर के आधार पर उसे ट्रस्टी बनाया गया है।
पढ़ें- प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, भीड़ को किया तितर-बितर, कई घायल
9 नए ट्रस्टियों की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए गए हैं। ट्रस्ट में वित्तीय गड़बड़ी की आशंका जताई गई है। कुहू के वकील ने रजिस्ट्रार दफ्तर के अधिकारियों पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए हैं।
बता दें कि कुहू का भय्यू महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी से ट्रस्ट को लेकर विवाद चल रहा है।