Bemetara News: यहां के किसानों ने दी सीएम हाउस के समाने प्रदर्शन करने की चेतावनी, इस चीज से परेशान हैं अन्नदाता

बिजली लाइन काट देने से किसान परेशान,...Bemetara News: Farmers upset due to disconnection of power line, complained...

  • Reported By: Mohan Patel

    ,
  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 02:35 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 04:07 PM IST

बेमेतरा : Bemetara News साजा ब्लाक के ग्राम माटरा के एक किसान बिजली से परेशान हैं। 17 दिसंबर24 को बिजली लाइन काट देने की शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारी , विधायक सहित कलेक्टर को भी शिकायत किया गया। वहीं किसान ने बताया कि ट्रांसफार्मर से खेत में 5 पोल से बोर पंप में परमानेंट कनेक्शन लगा है। लगभग किसान के पास 8 एकड़ की खेती है जिसमे किसान अपना खुद खेती करता है परंतु कुछ दिनों से खेत के लगे हुए एक किसान के द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है। किसान के बोर पंप के कनेक्शन को ट्रांसफार्मर के पास से एक पॉइंट काट देता है। जिससे बोर पंप बंद हो गया है और खेत में बोए गए चना ,गेहूं फसल नुकसान हो रहा है। जिससे किसान टूट गया। बिना पानी के चना और गेहूं का हाल बेहाल हो गया है। करीबन एक माह हो गया बिना पानी के खेती में फसल सूखने के कगार में आ गया है।  वही शिकायत के बाद अधिकारी अपना काम किया न ही बिजली मिला किसी के मना करने से बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली कनेक्शन नहीं जोड़ा। ये तो साफ तौर पर दिख रहा है कि विद्युत विभाग के मिली भगत से मेरे कनेक्शन को कटा गया है।

Read More: CM Sai On ISRO SpaDex Mission: स्पेस डॉकिंग तकनीक में दुनिया का चौथा देश बना भारत, सीएम साय ने ईसरो को बधाई देते हुए कही ये बातें

Bemetara News वहीं किसान ने ये भी कहा कि मेरा फसल पानी के बगैर सुख रहा है। किसान के खेत के पास लगे सभी के खेत में बोर पंप चला रहा फिर मेरे बोर पंप का कनेक्शन क्यों काटा गया है। और बिना बिजली विभाग के कर्मचारी के बगैर ट्रांसफार्मर के पास जाकर कनेक्शन के तीन वायर में से एक फेस वायर को काट देना कानून के श्रेणी में अपराध है जिसके लिए विद्युत विभाग उस व्यक्ति के ऊपर कारवाही करवाने में सक्षम है। पर मेरे द्वारा जानकारी देने के बाद भी आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं किया। किसान परेशान होकर कहा कि मेरे कनेक्शन जल्द नहीं जोड़ा गया और काटने वाले के ऊपर कार्रवाई नहीं किया गए तो मुख्यमंत्री के निवास के सामने जाकर उग्र कदम उठाऊंगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

किसान का बोर पंप कनेक्शन क्यों काटा गया?

किसान का आरोप है कि किसी अन्य किसान ने उसके बोर पंप का कनेक्शन काटा, जिससे उसकी फसलें पानी की कमी के कारण सूखने लगी हैं।

बिजली विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?

किसान के अनुसार, बिजली विभाग ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की और न ही उसके कनेक्शन को जोड़ा गया है।

क्या कनेक्शन काटना कानून के खिलाफ है?

जी हां, ट्रांसफार्मर से कनेक्शन काटना और बिना अनुमति के वायर को काटना कानूनी अपराध है। इसके खिलाफ विद्युत विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए।

किसान ने अब तक कौन-कौन से अधिकारी से शिकायत की है?

किसान ने अपनी शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों, विधायक और कलेक्टर से की है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।

अगर कनेक्शन नहीं जोड़ा गया तो किसान क्या कदम उठाएंगे?

किसान ने कहा है कि यदि उसके कनेक्शन को जल्द नहीं जोड़ा गया और दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो वह मुख्यमंत्री के निवास के सामने उग्र कदम उठाने की धमकी दे रहे हैं।