Reported By: Mohan Patel
,बेमेतरा : Bemetara News साजा ब्लाक के ग्राम माटरा के एक किसान बिजली से परेशान हैं। 17 दिसंबर24 को बिजली लाइन काट देने की शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारी , विधायक सहित कलेक्टर को भी शिकायत किया गया। वहीं किसान ने बताया कि ट्रांसफार्मर से खेत में 5 पोल से बोर पंप में परमानेंट कनेक्शन लगा है। लगभग किसान के पास 8 एकड़ की खेती है जिसमे किसान अपना खुद खेती करता है परंतु कुछ दिनों से खेत के लगे हुए एक किसान के द्वारा उसे परेशान किया जा रहा है। किसान के बोर पंप के कनेक्शन को ट्रांसफार्मर के पास से एक पॉइंट काट देता है। जिससे बोर पंप बंद हो गया है और खेत में बोए गए चना ,गेहूं फसल नुकसान हो रहा है। जिससे किसान टूट गया। बिना पानी के चना और गेहूं का हाल बेहाल हो गया है। करीबन एक माह हो गया बिना पानी के खेती में फसल सूखने के कगार में आ गया है। वही शिकायत के बाद अधिकारी अपना काम किया न ही बिजली मिला किसी के मना करने से बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली कनेक्शन नहीं जोड़ा। ये तो साफ तौर पर दिख रहा है कि विद्युत विभाग के मिली भगत से मेरे कनेक्शन को कटा गया है।
Bemetara News वहीं किसान ने ये भी कहा कि मेरा फसल पानी के बगैर सुख रहा है। किसान के खेत के पास लगे सभी के खेत में बोर पंप चला रहा फिर मेरे बोर पंप का कनेक्शन क्यों काटा गया है। और बिना बिजली विभाग के कर्मचारी के बगैर ट्रांसफार्मर के पास जाकर कनेक्शन के तीन वायर में से एक फेस वायर को काट देना कानून के श्रेणी में अपराध है जिसके लिए विद्युत विभाग उस व्यक्ति के ऊपर कारवाही करवाने में सक्षम है। पर मेरे द्वारा जानकारी देने के बाद भी आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं किया। किसान परेशान होकर कहा कि मेरे कनेक्शन जल्द नहीं जोड़ा गया और काटने वाले के ऊपर कार्रवाई नहीं किया गए तो मुख्यमंत्री के निवास के सामने जाकर उग्र कदम उठाऊंगा।