कोरोना रिपोर्ट आने से पहले पेड क्वारेंटीन सेंटर से भागे पति-पत्नी, सिटी कोतवाली में दर्ज हुई FIR

कोरोना रिपोर्ट आने से पहले पेड क्वारेंटीन सेंटर से भागे पति-पत्नी, सिटी कोतवाली में दर्ज हुई FIR

  •  
  • Publish Date - June 25, 2020 / 05:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

कोरिया। जिले के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से एक पेड क्वारेंटीन सेंटर से एक दम्पत्ति के बिना सूचना के भाग निकलने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। बताया जाता है कि बैकुंठपुर के होटल आवास स्थित पेड क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे अमित कुमार व उसकी पत्नी गीतांजलि बिना सूचना दिए 22 जून की दोपहर भाग निकले।

ये भी पढ़ें: राज्य के अंदर बसों के संचालन की अनुमति, कल से एक जिले से दूसरे जिले…

जानकारी के अनुसार दोनों 15 जून से उक्त होटल में क्वारेंटाइन थे। उनका सैंपल 19 जून को जांच के लिए भेजा गया थ, लेकिन रिपोर्ट नहीं आई है। नगरपालिका बैकुंठपुर के उप अभियंता शुभेंदु श्रीवास्तव ने इसकी रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराई।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में कल से खुलेंगे होटल-रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल, राज्य सरकार…

पति-पत्नी के होटल से भागने की सूचना होटल संचालक एवं सेंटर प्रभारी राजेश कुमार बैगा द्वारा दी गई। पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आज 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 128 हुए स्वस्थ, अब…