दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने लगाया भाजपा पर देश को बॉटने का आरोप, इन मुद्दों पर भी रखी अपनी बेबाक राय

दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने लगाया भाजपा पर देश को बॉटने का आरोप, इन मुद्दों पर भी रखी अपनी बेबाक राय

  •  
  • Publish Date - January 31, 2020 / 03:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होने कहा कि ​कल पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात होगी, जहां दिल्ली में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम बनेगा भी बनेगा। सीएम ने चर्चा के दौरान कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। दिल्ली में शाहीन बाग बनाम राष्ट्रवाद को लेकर उन्होने कहा कि भाजपा को सिर्फ देश को बांटना आता है।

ये भी पढ़ें: Watch Video: दंग रह गए लोग, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया को देखा सिटी ब…

उन्होने कहा कि गाय, गंगा, पाकिस्तान, हिंदू-मुसलमान जैसे मुद्दे पर ही भाजपा चुनाव लड़ती है, इस बार भी वही कर रही है। सीएम ने कहा कि जब दिल्ली जाएंगे तो वहां के हालात का पता चलेगा। पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए उन्होने कहा कि 2014 से 2019 का दौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौर था, उस दौर में उन्होंने नोट बंदी लागू किया, जीएसटी लागू किया।

ये भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में मिले Coronavirus के दो और संदिग्ध मरीज, चीन में रहकर कर रहे MBBS की पढ़ाई

आगे उन्होने कहा कि 2019 से छोटा भाई का दौर शुरू हुआ है, इसलिए वे कश्मीर में धारा 370, सीएए, एनआरसी जैसे कानून ला रहे हैं। केंद्र सरकार के बजट को लेकर सीएम ने कहा कि अर्थव्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। देश की नवरत्न कंपनियों को बेचा जा रहा है, तमाम मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सीएए जैसे कानून लाए जा रहे हैं। ऐसे में आम बजट से क्या अपेक्षा की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले CMHO और सिविल सर्जन पर गिरी गाज…

वहीं पंचायत चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले चरण के चुनाव के परिणाम आ गए हैं। दूसरे चरण का मतदान भी आज संपन्न हो चुका है, जो नतीजे और रुझान सामने आ रहे हैं उसमें कांग्रेस को अच्छी बढ़त मिली है। उम्मीद करते हैं कि तीसरे चरण में भी कांग्रेस को अच्छी सफलता मिलेगी।

ये भी पढ़ें: इंडियन महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान DSP सबा अंजुम होंगी छत्तीसगढ़ …

इनके अलावा राज्य के बजट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इस बार सभी वर्गों से चर्चा कर बजट तैयार किया जा रहा है, मंत्रियों से भी लगातार रायशुमारी की जा रही है। इसलिए विश्वास है कि बजट जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाला होगा। बता दें कि आज ही बजट सत्र के लिए अधिसूचना जारी हुई है जो कि 24 फरवरी से लेकर 1 अप्रैल तक होगा।