भोपाल। कोरोना के कारण जारी शराबबंदी में कुछ ऐसे भी शराबी हैं जिन्हे यह भी समझ नही आ रहा कि यह शराब है या कुछ और। नशे की ऐसी लत में कुछ लोग अपना विवेक तक खो देते हैं, जिसके कारण उनकी मौत तक हो जा रही है।
ये भी पढ़ें:इंदौर में मंगलवार को 65 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जिले में 427 हुई संक्रमितों की संख्या
एक ऐसा ही मामला राजधानी भोपाल के टीटीनगर थाना क्षेत्र में आया है जहां एक व्यक्ति ने बियर समझकर एसिड पी लिया। दरअसल एसिड एक बियर जैसी बोतल में रखा था, जिसे वे शराब की तलब में पी गया। जिसके बाद इलाज के दौरान 50 साल के व्यक्ति की मौत हो गई, कोरोना के चलते लॉकडाउन में शराब की सभी दुकानें बंद हैं, ऐसे में भी शराबियों की लत कम नही हो रही है और जाने अनजाने गलत कदम उठा ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें: रेलवे ने सभी प्रकार की पैसेंजर, एक्सप्रेस ट्रेन 3 मई तक किए रद्द, स…
पुलिस थाना टीटी नगर से मिली जानकारी के मुताबिक शक्ति नगर निवासी सुरेश काजलकर ने सोमवार को घर में रखी बीयर की बोतल(दरअसल लोकल एसिड बेचने वाले बीयर की खाली बोतल में एसिड भरकर बेचते हैं) को देखकर सोचा कि यह बीयर रखी है। पीने के बाद जब उसे जलन हुई तो उसने घर के लोगों को बताया। पुलिस का कहना है कि घर के लोग सुरेश को लेकर चूनाभट्टी इलाके के एक प्राइवेट अस्पताल में गए। वहां सोमवार को सुरेश को भर्ती किया गया। मंगलवार को सुरेश ने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: लॉक डाउन के दौरान इन विमानों को मिली उड़ान भरने की अनुमति, नागरिक उ…