रायपुर। CBI और महिला बाल विकास विभाग का अफसर बनकर शातिरों ने रायपुर के महिला कारोबारी से 15 लाख की ठगी की।
पढ़ें- हुक्का बार में मची खलबली.. 9 TI, सहित 50 पुलिसकर्मियों ने 18 ठिकानों पर दी दबिश.. नशे का कश देख अ…
पुलिस के मुताबिक बिलासपुर में रहने वाले रूद्रा मिश्रा ने खुद को महिला बाल विकास विभाग का डायरेक्टर बताया और उसके दोस्त रितेश शर्मा ने खुद को CBI अफसर बताते हुए रायपुर के शिवम विहार अमलीडीह निवासी महिला कारोबारी शशिकांता तिर्की से जान-पहचान बढ़ाई।
पढ़ें- Babita ji new pictures 2021 : ‘तारक मेहता’ की बबीत…
फिर लौदाबाजार, इंदौर, खंडवा, विदिशा में थ्री-डी वॉल पेंटिंग डिजाइनिंग का काम दिलाने के नाम पर फर्जी टेंडर देते हुए उनसे 15 लाख रुपए की ठगी कर ली।
पढ़ें- 7th pay commission latest update 2021 : सरकारी कर्…
मामले का खुलासा होने पर महिला कारोबारी ने न्यू राजेंद्र नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने रूद्रा मिश्रा, उसकी पत्नी स्वाती मिश्रा, आनंद तिवारी, रितेश शर्मा और मनोज भारतद्वाज के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।