ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में बिजली कर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है। मीटर बदलने गए बिजली कर्मियों को बंधक बनाकर पिटाई की गई है। दरअसल विद्युत विभाग के तीन बिजली कर्मी मीटर बदलने के लिए पीएचई कॉलोनी में जदगीश राजावत के घर पहुंचे थे।
पढ़ें- कमलनाथ ने की जोशी मर्डर केस री ओपन करने की वकालत, फ्लोर टेस्ट पर कह…
कर्मियों का आरोप है कि मीटर नहीं बदलने को लेकर मकान मालिक ने बहस किया। विवाद इतना बढ़ गया कि मकान मालिक ने तीनों को घर में कैद कर जमकर पिटाई कर दी। बिजली कर्मियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पढ़ें- कांग्रेस नेता मर्डर केस मामले में गवाह को मिल रही धमकी, एसपी को बताया जान का खतरा.. देखिए
राज्य में बिजली कटौती के लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है, कांग्रेस की एक मीटिंग के दौरान बिजली गुल हो जाने से 80 से ज्यादा बिजली कर्मियों की नौकरी पर बन आई है। वहीं पूर्व सीएम शिवराज ने भी कांग्रेस सरकार पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की सरकार से प्रदेश की जनता बेहाल हो गई है। ये तो शुरुआत है आगे तो और बहुत कुछ होना है।
Bhopal to Hyderabad Flight : राजधानी में आज से शुरू…
20 hours ago