बीच सड़क युवती के साथ छेड़छाड़ के बाद मारपीट, बचाव में उतरी बहनें तो नशेड़ी युवकों ने उन्हे भी पीटा, CCTV में कैद घटना

बीच सड़क युवती के साथ छेड़छाड़ के बाद मारपीट, बचाव में उतरी बहनें तो नशेड़ी युवकों ने उन्हे भी पीटा, CCTV में कैद घटना

  •  
  • Publish Date - March 2, 2021 / 01:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

जबलपुर। शहर में नशे के कारोबारियों की एक शर्मनाक करतूत सामने आई है… यहां नशीले इंजेक्शन का गोरखधंधा करने वाले आरोपियों ने सरेराह एक युवती के साथ छेड़छाड़ के बाद जमकर मारपीट की… युवती को बचाने जब उसकी बहनें और परिजन सामने आए तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की… ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिससे पुलिस की सक्रियता और कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:इस शहर में सबसे ज्यादा होती है पतियों की पिटाई, हो रहे घरेलू हिंसा के शिकार, रोजाना दर्ज हो रही प…

22 फरवरी की ये घटना जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के गणेश गंज स्कूल के सामने की है जिस पर अब तक कार्रवाई ना होने पर पीड़ित युवती ने पुलिस अधिकारियों के सामने इंसाफ की गुहार लगाई है… बताया जाता है कि यहां नशे के प्रतिबंधित इंजेक्शन का गोरखधंधा होता है जिससे लोग परेशान हैं… बीती 22 फरवरी को यहां अपनी बहनों के साथ गुजर रही एक युवती के साथ नशे में धुत आरोपियों ने छेड़छाड़ की… युवती ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और उसके बचाव में पहुंचे परिजनों को भी बुरी तरह मारा पीटा.. युवती का कहना है कि मामले में उसने शहर के रांझी पुलिस थाने में शिकायत भी की थी लेकिन आरोपियों पर कोई कार्यवाई नहीं की गई।

<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=314&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F959821814753926%2F&show_text=false&width=560″ width=”560″ height=”314″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowfullscreen=”true” allow=”autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share” allowFullScreen=”true”></iframe>

ये भी पढ़ें:हिंदू महासभा ने ग्वालियर से दिल्ली तक गोडसे यात्रा निकालने का किया …

आज एसपी ऑफिस पहुंची पीड़ित युवती ने मामले में कार्रवाई की मांग की है… इधर सीसीटीवी फुटेज उजागर होने के बाद पुलिस हरकत में आई है… पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रांझी थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है लेकिन अब इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जाएगी ताकि असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाई की जा सके।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश का बजट प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का बजट : मुख्यमंत्री च…