मंत्री मोहम्मद अकबर ने सीएम शिवराज को दूसरी बार लिखा पत्र, बालाघाट पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की जांच की मांग

मंत्री मोहम्मद अकबर ने सीएम शिवराज को दूसरी बार लिखा पत्र, बालाघाट पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की जांच की मांग

  •  
  • Publish Date - September 15, 2020 / 05:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

कवर्धा, छत्तीसगढ़। मंत्री मोहम्मद अकबर ने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज को दूसरी बार पत्र लिखा है। मंत्री ने बालाघाट में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की जांच की मांग की है।

पढ़ें- 14वें वित्त आयोग की राशि में गड़बड़ी, सरपंच-सचिव ने बिना स्वीकृति के कार्य बताकर निकाल लिए 16 लाख

मुठभेड़ में मारे गए आदिवासी की मौत को हत्या बताया है। एमपी पुलिस पर हत्या और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। आपको बता दें जिले के बालसमुंद गांव के आदिवासियों की मुठभेड़ में जान गई थी। 

पढ़ें- उपचुनाव की तैयारी, 18 जिलों के निर्वाचन अधिकारियों …

इस मौत को मध्य प्रदेश पुलिस जहां नक्सली मुठभेड़ के दौरान गोली लगने की बात बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आदिवासी संगठन मध्य प्रदेश पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बेकसूर आदिवासी की हत्या की गई है। छत्तीसगढ़ की सीमा में घुसकर झामसिंग को गोरी मारा गया है, उसकी लाश को उठाकर एमपी के बॉर्डर में ले जाकर फर्जी रूप से नक्सली दिखाने की साजिश की जा रही है, जबकि यह सीधे तौर पर एनकाउंटर का मामला है। इसमें दोषियों पर हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए । साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा भी मिलना चाहिए।