संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची की मौत

संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: September 14, 2020 8:02 am IST

प्रतापगढ़ (उप्र), 14 सितंबर (भाषा) जिले के थाना बाघराय अंतर्गत रामपुर कोटवा गाँव में एक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जबकि उसकी मां का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि रामपुर कोटवा गाँव में रविवार को ज्योति (35) ने अपनी मासूम बेटी दीप्ति (4) ने घरेलू विवाद के चलते कथित तौर पर जहर खा लिया। दोनों की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने दोनों को एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया। प्रयागराज में उपचार के दौरान देर शाम दीप्ति की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि ज्योति के पिता रमाशंकर ने पुलिस को सूचित कर आरोप लगाया है कि उनके दामाद मोनू यादव ने उनकी बेटी और नातिन दीप्ति को जहर दिया है।

 ⁠

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के संबंध में जांच की जा रही है। इस संबंध में तहरीर पर मामला दर्ज किया जाएगा।

भाषा सं जफर

दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में