जबलपुर। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है लेकिन अब मंदिर निर्माण पर दावेदारी भी तेज हो गई है । सुप्रीम कोर्ट में पक्षकार रहे श्री राम जन्मभूमि पुनरुत्थान समिति के संस्थापक और शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं।
शंकराचार्य ने कहा कि रामजन्म भूमि न्यास सुप्रीम कोर्ट में पक्षकार नहीं था लेकिन उसे विवादित ज़मीन सौपने का फैसला किया गया । शंकराचार्य ने कहा कि राम जन्मभूमि में भव्य मंदिर के निर्माण पर सनातनी सन्तों वाले रामालय ट्रस्ट का अधिकार बनता है। शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि वो फैसले पर अध्ययन और कानूनी सलाह लेने के बाद इसे चुनौती देने पर विचार करेंगे।
यह भी पढ़ें — आवास विहीन परिवारों को प्रदेश सरकार की सौगात, इस योजना की अवधि बढ़ाई गई
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/KFUQxY5y2B0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>