Raipur Railways latest news : Many trains were canceled and rescheduled

रेल यात्री दें ध्यान.. यार्ड रिमॉडलिंग और दोहरीकरण कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द और रि-शेड्यूल की गईं.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: July 25, 2021 11:22 am IST

Raipur Railways latest news

रायपुर, छत्तीसगढ़। रायपुर रेल मंडल के लखोली सेक्शन में यार्ड रिमॉडलिंग और लखोली-आरंग महानदी के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण रेल परिचालन प्रभावित रहेगा। आने वाले कुछ दिनों तक कई गाड़ियों को रद्द करने के साथ कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है।

पढ़ें- क्राइम ब्रांच की पूछताछ में रो पड़ीं शिल्पा शेट्टी, बोलीं.. इमेज को बहुत धक्का लगा.. कई ब्रांड्स और कॉन्ट्रैक्ट्स निकल गए 

Raipur Railways latest news : दिनांक 26 एवं 27 जुलाई को प्री- नॉन इंटरलॉकिंग दिनांक 28 जुलाई 2021 से 4 अगस्त 2021 तक इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है, जिसके तहत रायपुर रेल मंडल के लखोली सेक्शन में यार्ड रि-मॉडलिंग एवं लखोली -आरंग महानदी के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण रेल परिचालन प्रभावित रहेगा।

पढ़ें- सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक, 33 तालिबानी आतंकी ढेर, कई घायल

2 दिन रद्द रहने वाली गाड़ियां-

(1) गाड़ी संख्या 02857 विशाखापट्टनम -एलटीटी स्पेशल दिनांक 25 जुलाई एवं 1 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।

(2) गाड़ी संख्या 02858 एलटीटी- विशाखापटनम स्पेशल दिनांक 27 जुलाई 2021 एवं 3 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।

(3) गाड़ी संख्या 02827 पूरी- सूरत स्पेशल दिनांक 25 जुलाई 2021 एवं 1 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।

(4) गाड़ी संख्या 02828 सूरत- पुरी स्पेशल दिनांक 27 जुलाई 2021 एवं 3 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।

(5)गाड़ी संख्या 07481 तिरुपति बिलासपुर स्पेशल दिनांक 29 जुलाई 2021 एवं 1 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।

(6) गाड़ी संख्या 07482 बिलासपुर तिरुपति स्पेशल दिनांक 31 जुलाई 2021 एवं 3 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।

(7) गाड़ी संख्या 09494 पुरी गांधीधाम स्पेशल दिनांक 26 जुलाई 2021 एवं 2 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।

(8) गाड़ी संख्या 09493 गांधीधाम पुरी स्पेशल दिनांक 30 जुलाई 2021 एवं 6 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।

(9) गाड़ी संख्या 02145 एलटीटी- पुरी सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 25 जुलाई 2021 एवं 1 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।

(10) गाड़ी संख्या 02143 एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 27 जुलाई 2021 3 अगस्त 2021 को रद्द रहेगी।

पढ़ें- सुकमा में सुरक्षाबलों को कामयाबी, मुठभेड़ में 1 नक्सली ढेर, हथियार और नक्सल सामान बरामद

11 दिन रद्द रहने वाली गाड़ियां-

(11) गाड़ी संख्या 08527 रायपुर विशाखापट्टनम स्पेशल दिनांक 25 जुलाई 2021 से 4 अगस्त 2021 तक रद्द रहेगी।

(12)गाड़ी संख्या 08528 विशाखापट्टनम -रायपुर स्पेशल दिनांक 26 जुलाई 2021 से 5 अगस्त 2021 तक रद्द रहेगी।

पढ़ें- टांगरगांव स्टील प्लांट विवाद, भाजपा की 9 सदस्यीय टीम पेश करेगी रिपोर्ट

रि-शेड्यूलिंग होने वाली गाड़ियां-

(1) दिनांक 28 जुलाई 2021 को गाड़ी संख्या 02887 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन स्पेशल विशाखापट्टनम से 3 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी।

(2) दिनांक 4 अगस्त 2021 को गाड़ी संख्या 02877 विशाखापट्टनम से 3 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी।

(3) दिनांक 25 जुलाई 2021 को गाड़ी संख्या 07481 तिरुपति बिलासपुर स्पेशल तिरुपति से 6 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी।

(4) दिनांक 25 जुलाई 2021 को गाड़ी संख्या 02844 अहमदाबाद पुरी स्पेशल अहमदाबाद से 3 घंटे रीशेड्यूल की जाएगी।

 
Flowers