भिलाई के अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल की कुर्की के आदेश, 30 जून को नीलाम कर वसूल की जाएगी बकाया राशि | Attachment order of Apollo BSR Hospital, Bhilai

भिलाई के अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल की कुर्की के आदेश, 30 जून को नीलाम कर वसूल की जाएगी बकाया राशि

भिलाई के अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल की कुर्की के आदेश, 30 जून को नीलाम कर वसूल की जाएगी बकाया राशि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : June 28, 2020/3:47 am IST

भिलाई, छत्तीसगढ़। भिलाई के स्मृति नगर स्थित अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल के कुर्की के आदेश जारी किए गए हैं। लगभग 57 लाख रुपए संपत्तिकर नहीं पटाए जाने पर ये आदेश जारी किए गए हैं। 30 जून को हॉस्पिटल को नीलाम किया जाएगा। भिलाई निगम आयुक्त ने आदेश जारी कर दिया है। 

पढ़ें- बलौदाबाजार में युवक की हत्या के 6 आरोपी गिरफ्तार, शनिवार को सरेआम चाकू से वार कर की थी हत्या

निगम प्रशासन अस्पताल प्रबंधन को एक दिन पहले अवगत कराएगा। इसके बाद भी राशि जमा नहीं की जाती है तो वसूली कुर्की के माध्यम से की जाएगी।

पढ़ें- IBC24 की खबर का असर, फरार रेत माफिया नागु चंद्राकर पर इनाम घोषित, ज…

गौरतलब है कि बीएसआर अपोलो हॉस्पिटल एमके खंडूजा को वर्ष 2014-15 से 2018-2019 तक की बकाया राशि 57 लाख 70 हजार 252 रुपये के लिए नोटिस दिया गया था। साथ ही कुर्की के लिए तारीख भी तय कर दी गई थी।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में खरीफ फसल के लिए 7.65 लाख किसानों को मिला 2 हजार 721 कर…

इससे पहले ही अस्पताल प्रबंधन ने 15 लाख रुपये जमा कराकर बाकी राशि के लिए 15 दिन का समय मांगा था। समय निकलने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा शेष पैसे जमा नहीं कराए गए। अब निगम आयुक्त ने कुर्की के जरिए बकाया राशि वसूलने की ठान लिया है। 30 जून को अपोलो बीएसआर की कुर्की की जाएगी।