रायपुर। लॉकडाउन की अवधि में अब जिला प्रशासन ने शादी और अंतिम संस्कार के लिए अनुमति देने के लिए तहसीलदार को अधिकृत कर दिया है, जिसके बाद अब तहसीलदार ही लोगों को शादी और अंतिम संस्कार की अनुमति देंगे।
रायपुर कलेक्टर ने रायपुर, आरंग, अभनपुर और तिल्दा के लिए ये जिम्मेदारी तहसीलदारों को दे दी है। दिशा निर्देशों के अनुसार विवाह में अधिकतम 10 लोग शामिल होंगे और अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग ही उपस्थित रह सकेंगे। यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस बात पर वकील को लगाई फटक…