सहायक जेल अधीक्षक वर्षा डोंगरे हुई बहाल, सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट के बाद हुआ था निलंबन | Assistant Jail Superintendent Varsha Dongre was restored, after the inflammatory post in social media was suspended

सहायक जेल अधीक्षक वर्षा डोंगरे हुई बहाल, सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट के बाद हुआ था निलंबन

सहायक जेल अधीक्षक वर्षा डोंगरे हुई बहाल, सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट के बाद हुआ था निलंबन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 PM IST
,
Published Date: July 29, 2019 11:21 am IST

रायपुर। सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट करने के कारण निलंबित हुई वर्षा डोंगरे को बहाल कर दिया गया है। वर्षा डोंगरे को कोरबा जेल में सहायक जेल अधीक्षक बनाया गया है। इसके लिए स्थापना आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि 2 सालों से वर्षा डोंगरे निलंबन की सजा काट रही ​थी।

read more: चुनाव ड्यूटी के दौरान सुर्खियों में आई रीना द्विवेदी का डांस वीडियो वायरल, सपना चौधरी के गाने पर लगाए जमकर ठुमके

बता दें कि मई 2017 में रायपुर सेंट्रल जेल में पदस्थ सहायक जेल अधीक्षक वर्षा डोंगरे को सस्पेंड कर दिया गया था। वर्षा ने फेसबुक वॉल पर बस्तर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तौर-तरीकों पर गंभीर सवाल खड़े किए थे। जेल महकमे ने इस पर जवाब मांगा था, लेकिन वर्षा जवाब देने के बजाय छुट्टी पर चली गईं।

read more: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में जारी किया रेड अलर्ट, इन जिलों में अगले 48 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश

दरअसल, फेसबुक या सोशल मीडिया में कमेंट पर सरकार ने अफसरों-कर्मचारियों के लिए गाइडलाइन तय की थी। किसी भी सरकारी अफसर पर उसके बाद यह पहली बड़ी कार्रवाई थी।

read more: धारा 35-ए पर होने जा रही निर्णायक बैठक ! केंद्रीय मंत्रियों सहित कश्मीर के नेताओं को बुलाया गया दिल्ली

फेसबुक पर टिप्पणी के बाद वर्षा ने मेल के जरिये छुट्टी का आवेदन दिया था, लेकिन जेल विभाग ने आवेदन निरस्त करते हुए सोशल मीडिया पर उनके द्वारा की गई टिप्पणी का जवाब मांगा। वर्षा ने उसका भी जवाब नहीं दिया। अफसरों ने वर्षा के जवाब का इंतजार किया लेकिन जवाब न मिलने के बाद वर्षा के निलंबन का आदेश जारी कर दिया।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/3kKDekT28bc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers