विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने “भूलन द मेज” को राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाने पर निर्माता-निर्देशक मनोज वर्मा सहित सभी कलाकारों को दी बधाई

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने "भूलन द मेज" को राष्ट्रीय पुरस्कार दिए जाने पर निर्माता-निर्देशक मनोज वर्मा सहित सभी कलाकारों को दी बधाई

  •  
  • Publish Date - March 22, 2021 / 02:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

रायपुर: विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने छत्तीसगढ़ी फिल्मकार मनोज वर्मा द्वारा निर्मित और निर्देशित छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘भूलन द मेज’ को क्षेत्रीय फिल्म केटेगरी में बेस्ट फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर उन्हें तथा फिल्म निर्माण से जुड़ी पूरी टीम को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Read More: ओंकारेश्वर में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट, मंत्री हरदीप डंग ने रामागुण्डम में उपकरण और टेक्नालॉजी की जानकारी ली

उन्होंने लेखक संजीव बख्शी को भी बधाई दी है, जिनके उपन्यास ‘भूलन-कांदा’ पर यह फिल्म आधारित है। महंत ने कहा है कि यह प्रदेश को गौरवान्वित एवं राष्ट्रीय पटल पर नई पहचान दिलाने वाला पुरस्कार है। इस उपलब्धि से छत्तीसगढ़ी साहित्य, कला और फिल्म निर्माण से जुड़ी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर नयी पहचान मिली है।

Read More: दमोह उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने किया उम्मीदवार के नाम का ऐलान, अजय टंडन को उतारा चुनावी मैदान में