प्रचार के लिए उड़ने के 5 मिनट बाद फिर उतरीं उमा भारती, सड़क मार्ग से हुई रवाना
प्रचार के लिए उड़ने के 5 मिनट बाद फिर उतरीं उमा भारती, सड़क मार्ग से हुई रवाना
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में आई केंद्रीय मंत्री उमा भारती का हेलीकॉप्टर सोमवार को टेक ऑफ के बाद फिर से लैंड कराया गया। 5 मिनट की उड़ान के बाद अतरिया में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग स्वास्थ्य खराब होने और असहज महसूस करने की शिकायत के बाद हुई।
हालांकि उमा भारती ने इसे नकारते हुए डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी दर्शन करने की बात कही है। बता दें कि उमा भारती की सभा खैरागढ़ के अतरिया में थी। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के बाद वे सड़क मार्ग से डोंगरगढ़ होते हुए नागपुर रवाना हुईं।
यह भी पढ़ें : बारिश ने फेरा एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल पर पानी, भारत-पाकिस्तान संयुक्त विजेता
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होनी है। वहीं मतगणना 11 दिसंबर को होगी।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



