दोहरे हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, खेतों की रखवाली कर रहे दंपति की हत्या का मामला

दोहरे हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, खेतों की रखवाली कर रहे दंपति की हत्या का मामला

दोहरे हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, खेतों की रखवाली कर रहे दंपति की हत्या का मामला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: December 27, 2018 4:06 am IST

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्याकांड के आरोपी हरिशचंद साहू को अमलीपदर पुलिस ने महज 48 घंटों में ढूंढ निकाला। दरअसल शोभा थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरबुडरा का निवासी दयाराम गांव से दूर अपने खेतों की रखवाली के लिए रात में अपनी पत्नी के साथ खेत के पास झोपड़ी बनाकर रहता था।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ की पांचवी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 4..

उसी दिन दोपहर को चरवाहों की एक टोली वहां पहुंची। टोली के सभी लोगों ने रात को वहीं रुककर शराब पी और चले गए। लेकिन उनमें से एक हरीशचंद वहीं रुक गया और थोड़ी देर बाद दयाराम, उसकी पत्नी और आरोपी हरीशचंद तीनों ने मिलकर एक साथ शराब पी। इसी दौरान उनके बीच विवाद हुआ। जिसके बाद आरोपी ने लाठी से पीट- पीटकर दयाराम और उसकी पत्नी की हत्या कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर गोबरा नवापारा निवासी हरीशचंद से पूछताछ की। पहले तो उसने मामले से अनजान बनने की कोशिश की..लेकिन बाद में कड़ाई से पूछताछ के बाद अपना आरोप स्वीकार लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

 ⁠


लेखक के बारे में