कोविड राहत के लिए अनुष्का शर्मा, विराट कोहली ने जुटाई बड़ी रकम, ऑक्सीजन, मेडिकल स्टाफ, टीकाकरण जागरुकता में की जाएगी खर्च

कोविड राहत के लिए अनुष्का शर्मा, विराट कोहली ने जुटाई बड़ी रकम, ऑक्सीजन, मेडिकल स्टाफ, टीकाकरण जागरुकता में की जाएगी खर्च

  •  
  • Publish Date - May 14, 2021 / 02:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

मुंबई, 14 मई (भाषा) अभिनेत्री निर्माता अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली ने देश में कोविड-19 राहत कार्य के लिए 11 करोड़ रुपये से ज्यादा धन जुटाया है।

इस दंपति ने सात मई को ‘केटो’ के साथ मिलकर कोविड राहत कार्य के लिए धन जुटाने की घोषणा की थी। इस अभियान का नाम ‘इन दिस टुगेदर’ है।

धन जुटाने के सात दिन लंबे अभियान में शर्मा (33) और कोहली (32) ने खुद दो करोड़ रुपये का दान दिया है।

पढ़ें- लग चुकी है कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, दूसरा टीका क.

अनुष्का और विराट ने इस अभियान के जरिए 11,39,11,820 रुपये जुटाने को लेकर शुक्रवार को इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। जुटायी गयी धन राशि ‘एक्ट ग्रांट्स’ को दी जाएगी जो इसका उपयोग ऑक्सीजन, मेडिकल स्टाफ, टीकाकरण जागरुकता और टेलीमेडिसिन सुविधा के लिए करेगी।

पढ़ें- यात्रीगण ध्यान दें.. भारतीय रेलवे ने अचानक रद्द की ..

शर्मा ने कहा कि वह लोगों से मिले सहयोग से बहुत खुश हैं।