पुलिस की कार्रवाई पर एक और सवाल, कोचिंग संचालकों को नोटिस जारी करने पर बढ़ा विवाद

पुलिस की कार्रवाई पर एक और सवाल, कोचिंग संचालकों को नोटिस जारी करने पर बढ़ा विवाद

  •  
  • Publish Date - August 29, 2019 / 04:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अपनी कार्रवाई को लेकर लगातार विवादों में आ रहा पुलिस और प्रशासन की एक और कार्रवाई को लेकर विवाद बनता नजर आ रहा है। भोपाल के एमपी नगर थाने से जोन-2 में पटरी किनारे स्थित पांच कोचिंग संचालकों को नोटिस जारी किया है।

ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट में दंग रह गई पुलिस, जब महिला के प्राइवेट पार्ट से मिले 20 लाख रूपए.. देखिए

इन संचालकों को आज एमपी नगर थाने बयान देने के लिए बुलाया गया है। इसकी वजह 8 अगस्त को कोचिंग संचालकों द्वारा बच्चों के साथ सड़क जाम करना बताया गया है। 8 अगस्त को एमपी नगर जोन-2 में रखवाई गई गुमठियों के विरोध में 5 हजार छात्र सड़क पर उतरे थे। पुलिस प्रशासन ने अवैध गुमटी हटाने के बजाय कोचिंग संचालकों को नोटिस भेजा है।

ये भी पढ़ें: स्वच्छ अस्पताल योजना के तहत पुरस्कार वितरण समारोह, चयनित अस्पतालों