सूदखोर रूबी तोमर के खिलाफ एक और केस दर्ज, व्यापारी से 5 लाख के बदले वसूल चुका है 1 करोड़ 30 लाख, फैक्ट्री भी अपने नाम कराया

सूदखोर रूबी तोमर के खिलाफ एक और केस दर्ज, व्यापारी से 5 लाख के बदले वसूल चुका है 1 करोड़ 30 लाख, फैक्ट्री भी अपने नाम कराया

  •  
  • Publish Date - July 26, 2019 / 03:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

रायपुर। सूदखोर वीरेन्द्र उर्फ रूबी तोमर के खिलाफ अवैध वसूली का एक और मामला देवेन्द्र नगर थाना पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी सूदखोर रूबी तोमर से साल 2016 में टिम्बर मार्केट फाफाडीह इलाके में रहने वाले कारोबारी मोहनलाल पटेल ने 5 लाख रूपये लिये थे जिसके एवज में वो अब तक करीब 1 करोड 30 लाख रूपये दे चुका था।

पढ़ें-नक्सल सहयोगी का बड़ा खुलासा, संपर्क में हैं कई युवा, पैसे का लालच देकर करवाते हैं काम.. देखिए

साथ ही आरोपी रूबी ने डरा धमकाकर अभनपुर स्थित फ्लाईऐश की फैक्ट्री अपने नाम करा ली उसके बाद भी आरोपी लगातार कोरा चेक होने का भय दिखाकर और पैसों की डिमांड कर रहा था। कारोबारी ने की शिकायत पर एसएसपी ने जांच में आरोप सही पाया, जिसके बाद देवेन्द्रनगर थाना पुलिस ने अवैध वसूली समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि आरोपी रूबी तोमर कोतवाली समेत कबीर नगर में भी अवैध वसूली की शिकायतें दर्ज होने के बाद जेल में है।

पढ़ें- राजधानी सहित पूरे प्रदेश में अगले 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, तेज …

बीजेपी के 4 विधायकों ने सीएम हाउस में बघेल से मिले

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ey3HXxI7En4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>