गुना। राजगढ़ कलेक्टर पर भाजपा नेताओं की टिप्पणीयों को लेकर दुखी हुये गुना कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने फेसबुक पर अपना दर्द बयां किया है, उन्होंने अपनी फेसबुक पर लिखा है “कि जिनकी डकैती और घपलेबाजियां सारा शहर जानता है, वे सीना ठोक कर झूठ बोल रहे हैं,”।
ये भी पढ़ें:आपदाग्रस्त परिवारों को रियायती दर पर मिलेगा गेहूं, इन जिलों के हजारों परिवार को मिलेगा लाभ
उन्होंने बीजेपी नेताओं के ऊपर कटाक्ष करते हुए लिखा कि राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता जैसे सरकारी अधिकारी कर्मचारियों पर टिप्पणियां कर न्यायाधीश बनने वाले नेता कुछ भी आरोप लगा देते हैं, और सरकारी अधिकारी कर्मचारी कुछ नहीं कर पाते। डकैत आपके बारे में न्यायाधीश बने फिरते हैं, राजगढ़ मामले पर व्यथित होकर गुना कलेक्टर ने न सिर्फ टिप्पणी की बल्कि उनकी इस टिप्पणी को कई लोगों ने फेसबुक पर शेयर भी किया।
ये भी पढ़ें: विवादों में फंसी IAS टीना डाबी, फेसबुक पर 120 एकाउ…
श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने भी उनकी इस टिप्पणी को फेसबुक पर शेयर किया, इतना ही नहीं सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के अपमान से व्यथित होने वाली पोस्ट को कई सारे लाइक भी मिले, उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में वीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक राजगढ़ कलेक्टर और अन्य महिला अफसरों के विरुद्ध कई दिग्गजों और वक्ताओं को राष्ट्रप्रेम की भी याद दिला दी।
ये भी पढ़ें: कारोबारी प्रवीण सोमानी की रिहाई पर उद्योगपतियों ने …
उन्होंने लिखा कि जिसका जो मन आता है अधिकारी कर्मचारियों पर हैं हैं ठें ठें करता निकल जाता है, और आप ऐसी स्थिति में कुड़ते और उबलते रह जाते हैं। और तो और सार्वजनिक रूप से झूठ बोलकर अपमानित करके निकल जाते हैं, और तो और आप उनके निशाने पर भी बने रहते हैं, और जीवन के मंच में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है अब यह बाकायदा फलता फूलता ट्रेंड बन गया है। आखिर में उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों के साथ हरकतों का विरोध करते हुए लिखा कि मैं इन सब की निंदा करता हूं और जो राजगढ़ में कहे गए पिछले कुछ दिनों से निरंतर किसी ना किसी के विरुद्ध कहे जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 6 बार के बीजेपी विधायक ने मीडियाकर्मियों से की बदसल…
एक आईएएस अधिकारी की टिप्पणी ने ना सिर्फ लोगों को इस बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है बल्कि राजनीति से दूर हट कर उनका भी अपना दायरा है काम करने का तरीका है आखिर उसे क्यों नहीं समझा जाता कहीं ना कहीं उनकी फेसबुक पोस्ट में यह दर्द बयां किया गया है जो अब लोगों के बीच ना सिर्फ उनके अधिकारों के हनन की तस्वीर पेश कर रहा है बल्कि निधि निवेदिता के ऊपर की गई टिप्पणियों को नारी सम्मान और अधिकारियों के सम्मान को क्षति पहुंचाता दिख रहा है।
ये भी पढ़ें: यूट्यूब देखकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले दो आरोपी गिरफ्…