तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का ऐलान, सीएम सहायता कोष में देंगे अपना 1 दिन का वेतन, 450 करोड़ रुपए की होगी सहायता

तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का ऐलान, सीएम सहायता कोष में देंगे अपना 1 दिन का वेतन, 450 करोड़ रुपए की होगी सहायता

  •  
  • Publish Date - March 30, 2020 / 03:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने भी सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश के लाखों कर्मचारी 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा करने का फैसला किया है।

पढ़ें- कोविड 19 के चलते सहायक प्राध्यापक और व्यवहार न्यायाधीश की परीक्षाएं रद्द, संक्रमण से बचाव के लिए सरकार ने लिया फैसला

आपको बता दें प्रदेश में साढ़े 4 लाख सरकारी कर्मचारी हैं। कर्मचारियों की सहायता से करीब 450 करोड़ जुटेंगे।

पढ़ें- राजधानी में फ्लिपकार्ट को होम डिलीवरी की अनुमति, आवश्यक सामान ही मंगा सकेंगे, आदेश जारी

इस फंड का इस्तेमाल कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे राहत कार्यों में किया जाएगा।