कॉलेज में मारपीट से नाराज छात्रों ने प्रशासनिक भवन में जड़ा ताला, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग

कॉलेज में मारपीट से नाराज छात्रों ने प्रशासनिक भवन में जड़ा ताला, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग

  •  
  • Publish Date - January 22, 2020 / 07:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

ग्वालियर। ग्वालियर के महारानी लक्ष्मी बाई कॉलेज में छात्रों ने आज जोरदार हंगामा किया। इसके साथ ही कॉलेज परिसर और प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दी गई है। इस दौरान छात्रों और प्रिंसिपल के बीच तीखी बहस भी हुई है।

ये भी पढ़ें: हाथी ने ग्रामीण को कुचला, छत विक्षत हालत में मिली लाश

बता दें कि आंदोलन में शामिल छात्र बाहरी छात्रों के द्वारा कॉलेज के छात्रों को पीटे जाने से नाराज हैं, और वे कॉलेज में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान गुस्साए छात्रों ने कॉलेज के प्रिंसिपल को जमकर खरी खोटी भी सुनाई।

ये भी पढ़ें: मंत्री जीतू पटवारी बोले- माफियाओं को संरक्षण देने राजगढ़ जा रहे हैं शिवराज सिंह

घटना की जानकारी के बाद भारी संख्या में पुलिस बल कॉलेज पहुंचा और स्थिति को संभालने का प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी की अपील पर हाई कोर्ट में आज होगी सुनवाई