अमरावती, 17 जून (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 10वीं और इंटरमीडिएट के छात्रों की सालाना परीक्षा कराने के बारे में उचित समय पर सही निर्णय लेगी।
शिक्षा मंत्री ए सुरेश ने संवाददाताओं से कहा, ”हम स्थिति पर गौर कर रहे हैं। उचित समय पर सही निर्णय लेंगे।”
सुप्रीम कोर्ट के नोटिस के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि नोटिस मिलने के बाद सरकार अपना रुख स्पष्ट करेगी।
सुरेश ने कहा, ”हम सुप्रीम कोर्ट को बताएंगे कि परीक्षा आयोजित करना क्यों जरूरी है। हमारा रुख शुरू से ही एक ही रहा है। हम छात्रों के भविष्य के हित में ही परीक्षाएं कराना चाहते हैं।”
सरकार दसवीं और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाओं को रद्द करने की बढ़ती मांग के मद्देनजर संभावना थी कि सरकार मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में इस जटिल मुद्दे पर फैसला लेगी।
सरकार राज्य में कई बार कोविड-19 कर्फ्यू बढ़ाए जाने के मद्देनजर परीक्षाओं को स्थगित कर रही है।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में शिक्षा मंत्री ने कहा, ”हमने आज मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में परीक्षा के मुद्दे पर चर्चा नहीं की है।”
भाषा जोहेब उमा
उमा