जशपुर, छत्तीसगढ़। जशपुर में लाचार सिस्टम की दो अलग अलग तस्वीरें सामने आई है। पहली तस्वीर बगीचा विकासखंड के जबला गांव का है। एंबुलेंस के नहीं पहुंचने से यहां एक महिला को खाट में लेकर 4 किमी तक चलकर लोगों ने अस्पताल पहुंचाया।
सड़क और पुल नहीं होने की वजह से एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकी। लिहाजा लोगों ने रात के वक्त मशाल के सहारे महिला को खाट में लेकर मुख्य मार्ग तक लाया। यहां से एंबुलेंस के जरिए महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पढ़ें- टिकरापारा में महिला की मौत के बाद शव उठाने में प्रश…
खाट पर सिस्टम !
वहीं दूसरी तस्वीर फरसाबहार विकासखंड के कापूटोला गांव की है। यहां भी एक बीमार शख्स को खाट में ढोकर 2 किलोमीटर पैदल चलकर लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
पढ़ें- मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मौत, आज 277 नए संक्रम..
यहां भी सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीण हमेशा परेशान होते हैं। सड़क नहीं होने का खामियाजा अक्सर यहां के लोगों को भुगतना पड़ता है। लोगों की माने तो सड़क नहीं होने से एंबुलेंस यहां तक नहीं पहुंच पाती।