रायपुर। ST,SC,OBC अधिनियम के नियमों में संशोधन को लेकर ‘जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे’ के नेता अमित जोगी और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम आमने सामने हो गए हैं। अमित जोगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार मुझे चुनाव लड़ने से रोकना चाहती है इसीलिए सरकार मनमाने ढंग से कानून को बदल दिया है।
ये भी पढ़ें: राजधानी में लॉकडाउन खोलने के फैसले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय बोले- राजभवन जाने के लिए…
वहीं इस मामले में अमित के आरोप पर कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव लड़ने के लिए अमित जोगी क्यों घबरा रहे हैं ? अमित आदिवासी हैं तो उन्हें चुनाव लड़ने से कोई नहीं रोक सकता। मरकाम ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि अमित जोगी ही चुनाव लड़ें।
ये भी पढ़ें:आखिर मासूम बच्चों का क्या कसूर? मां ने दो बच्चों के साथ नदी में लगा…
बता दें कि मरवाही विधानसभा में बहुत जल्द ही उपचुनाव होंगे, अमित जोगी अपने पिता अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई सीट से दावेदारी कर रहे हैं। इधर कांग्रेस ने भी उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का दम लगा रही है।
ये भी पढ़ें: बैंक प्रबंधन की बड़ी लारवाही, कई गांवों के किसानों को नहीं मिला फसल…